गोला गोकर्णनाथ-खीरी। शनिवार को आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर मे परीक्षा फल व पुरस्कार वितरण के साथ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन द्वारिका प्रसाद रस्तोगी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित काशी विश्वनाथ तिवारी , राजाराम वर्मा , शारदा प्रसाद कश्यप , कृष्ण गोपाल त्रिवेदी ने कक्षा में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान बात तृतीय स्थान को पुरस्करित किया गया। कक्षा एन सी अनुश्री , दिव्यांश अंशिका सिंह ए ल के जी लक्ष्मी मिश्रा आतेश राज आयुष यू के जी कार्तिक यादव हुमा,ओम पांडे कक्षा 1प्रांशु सिंह माही देवी अभिषेक वर्मा कक्षा 2 अंश वर्मा श्याम जी अलीना कक्षा 3 ऋषिव वर्मा अनीश आराध्या विश्वकर्मा कक्षा 4 तनु प्रताप सिंह पलक देवी गौरव यादव कक्षा 5 लक्ष्मी सिंह आराध्या सिंह मेहरीन फातिमा क्लास 6 सुरभि देवी वैष्णवी द्विवेदी नीलम वर्मा कक्षा 7 अंश राठौर अंशिका राठौर अनुप्रिया कक्षा 8 अंश कुमार लेखा शर्मा मानवी वर्मा कक्षा 9 सहजलराठौर आयांश कुमार आदि ने कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया बहनों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वारा सम्मानित करते हुए आशीर्वचन दिया गया।मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने निवेदित बात कही की मां प्रथम पाठशाला होती है मां को हर समय बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए बच्चों के उत्साह को भी बढ़ना चाहिए बच्चों की हर कमी को दूर करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश कश्यप ने समस्त आए हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर काजल वर्मा ,ममता मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप ,नेहा वर्मा ,सोहनी गुप्ता ,कामिनी वर्मा, शिवानी वर्मा, मनीषा देवी, रचना चौधरी, प्राची देवी , कल्पना गुप्ता , मरियम खान ,शिखा वर्मा, सानिया शर्मा, रामनरेश वर्मा ,सुमित कुमार यादव ,योगेश कुमार कश्यप , कविता देवी , रिया पटेल ,अंजली वर्मा, रूबी देवी ब समस्त अभिभावक गण उपस्थित रहे।