देहरादून से विपक्ष पर नड्डा का हमला, कहा- इंडिया गठबंघन के नेता या तो जेल में या बेल पर हैं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसको आम जनता से कोई लेना देना नहीं है और सभी पार्टियों को केवल अपने परिवारों की चिंता है । उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले मतदान से पहले मसूरी के गांधी चौक में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों का सबका अपना – अपना संकल्प पत्र है । उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसा संकल्प है ? आपस में मिलने का ही संकल्प नहीं है तो विकास क्या करोगे?” नड्डा ने कहा कि वैसे भी इंडिया गठबंधन ‘भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा’ है ।

उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और विपक्ष वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ । उन्होंने कहा कि मोदी ने यह भी कहा है कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी । भाजपा अध्यक्ष ने कहा,‘‘उनको (इंडिया गठबंधन)आपसे कोई लेना देना नहीं है। उन्हें केवल अपने परिवार से लेना देना है, वे केवल अपने परिवार को बचाने में लगे हैं।” उन्होंने कांग्रेस सरकारों के समय के कथित घोटालों समेत बिहार की लालू यादव सरकार, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार और तमिलनाडु की द्रमुक सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए करते हुए कहा कि ये सब घोटाले करने वाली पार्टियां परिवारों की पार्टियां हैं । उन्होंने कहा,‘‘आपकी चिंता करने वाले केवल आपके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और भारतीय जनता पार्टी है।”