इन चीनी ब्रांडस को अमेजन ने किया भारत में बैन, नियम नीतियों के साथ कर रहे थे उल्लंघन

चीनी कंपनियों को एमेजॉन ने दिया बड़ा झटका, अपनी वेबसाइट पर इतने सेलर्स को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजॉन ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चीनी कंपनियों के करीब 600 ब्रांड्स पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाकर सबको चौंका दिया है। इन ब्रांड्स में RAVPower, Mpow, Auckey और कई अन्य ब्रांड्स भी शामिल है, जो दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है। इन सभी ब्रांड्स पर प्रतिबंध लगाने का कारण यह बताया गया है कि इन ब्रांड्स ने अमेजन की रिव्यू अब्यूज से संबंधित रिटेल जॉइंट की नीतियों का उल्लंघन किया है। अमेजॉन के अनुसार किसी भी कंपनी पर की गई कार्रवाई ग्राहकों के हित में है तथा ईमानदार व्यवसाय बनाए रखने के लिए गई है। बताया जा रहा है कि यह सभी चीनी ब्रांड्स अपने ग्राहकों से अच्छे रिव्यू के बदले अमेजॉन के गिफ्ट कार्ड दे रही थी।

कंपनी पर बढ़ा लोगों का विश्वास

बता दें कि अमेजॉन पूरी दुनिया में इस बैन करने वाली मुहिम को जारी रखने वाला है और उनका यह भी मानना है कि वह आगे भी कंपनियों को स्थायी रूप से प्रतिबंधित करता रहेगा जो गलत साबित होगा। उनके एक बयान में उन्होनें यह भी दावा किया है कि अगर कोई भी कंपनी उनकी पॉलिसीज के खिलाफ जाएगी, तो अमेजन उसे प्रतिबंद्धित भी करेगा तथा जरूरत पड़ने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा। अमेजन के इस कदम को ग्राहकों ने काफी सराहा है और उनका विश्वास भी कंपनी की ओर अधिक बढ़ गया है।

इसके पहले 2016 में भी लगाया गया था बैन

जानकारी के मुताबिक, इसके पहले भी कई चीनी ब्रांड्स को अमेजॉन ने बैन कर दिया था। चीनी कंपनियों के फर्जी रिव्यूज के कारण ही वर्ष 2016 में अमेजॉन द्रारा कुछ कंपनियों पर नकेल कसी गई थी। इसी साल जुलाई में भी अमेजन ने चीनी कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *