बंगाल उपचुनाव: भवानीपुर सीट के लिए वोटिंग जारी, ममता बनर्जी और प्रिंयका टिबरेवाल आमने-सामने

Bengal, Odisha bypolls LIVE updates: Bhabanipur records 35.97% polling till  1 pm - India Today

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आज भवानीपुर सीट पर उपचुनाव है। भवानीपुर सीट से लड़ रहीं ममता बनर्जी के लिए यह उप चुनाव काफी अहम हैं। भवानीपुर सीट का चुनाव ममता का राजनीतिक भविष्य तय करेगा। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए ममता के लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी है। भापजा की प्रिंयका टिबरेवाल ममता के खिलाफ आज चुनावी मैदान में हैं। चुनावों को लेकर सुरक्षा के सभी तरह के इंतजाम कर दिए गए हैं। भवानीपुर में केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैयार की गई हैं। यहां के सभी 269 बूथों को संवेदनशील घोषित किया है। दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी उप चुनाव हो रहा है।

बंगाल उपचुनाव में वोटिंग का आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक समशेरगंज में सबसे ज्यादा 40.23% मतदान की खबर है। इसके अलावा जंगीपुर में 36.11% और भवानीपुर में 21.73% वोटिंग की खबर है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. सभी मतदान केंद्रों पर कोविड दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं. सभी बूथों पर मास्क और सैनिटाइजर के भी प्रबंध किए गए हैं।

ममता बनर्जी के लिए अहम हैं ये उपचुनाव

दक्षिण कोलकाता में भवानीपुर के तीन लाख से अधिक मतदाता आज ममता बनर्जी की किस्मत का फैसला करेंगे। ममता बनर्जी आज अपने छह साल के कार्यकाल की समाप्ति से पहले विधायक के तौर पर विधानसभा में प्रवेश करना चाह रही हैं। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता ने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था जहां उन्हें तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ममता के लिए अब यह उप चुनाव जीतना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *