अवैध संपत्तियों पर कब्जा के कारण औरैया में तैनात एसडीएम पर दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून- भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। लेकिन लोग अपने आदतों से बाज नही आ रहें है। 

ऐसे में देहरादून में प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में एसडीएम समेत पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस मामले कि छान-बीन कर रही है।

आप को बता दें कि यूपी सरकार ने अवैध संपत्तियों पर कब्जा करने वाले लोगों  के खिलाफ अभियान चलाया है लेकिन लोग अपने आदतों से बाज नही आ रहें है।

ऐसै में  देहरादून से एक मामला सामने आया है जिसमें एसडीएम और उसके पांच साथी एक जमीन हड़पने का काम किया है ।

एसडीएम का नाम राशिद अली बताया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के औरैया में तैनात है। पुलिस के मुताबिक, तहसीलदार से उप जिला अधिकारी बने राशिद अली सहित पांच लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देहरादून में जमीन हड़पने का काम किया।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।