राम मंदिर भूमि-पूजन से पहले कर्नाटक में धारा-144 लागू

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम सुबह से शुरू हो जाएगा।

जिसे ध्यान में रखते हुए देशभर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसका असर कर्नाटक में भी साफतौर पर दिख रहा है।

दरअसल कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में भी भूमि पूजन को ध्यान में रखते हुए धारा-144 लगा दी गई है। शहर के पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में आदेश चार अगस्त दोपहर तीन बजे से छह अगस्त सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

1 लाख से अधिक श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर पहुंचे

उधर राज्य के कोडागु जिले में भी भूमि पूजन से पहले धारा 144 लगाने की घोषणा की गई है। कोडागु जिले की उपायुक्त एनीस कनमनी जॉय ने बताया कि अयोध्या में भूमि पूजन के मद्देनजर उसी दिन की पांच अगस्त की रात 12 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी।

पड़ोसी देशों में भी बिखरते हैं सावन के रंग

राम जन्मभूमि पूजन को लेकर कोने-कोने में हर्षों-उल्लास देखने को साफतौर पर मिल रही है। हालाकि सावधानी बरतना भी उतनी ही आवश्यक है।