
अमर भारती ब्यूरो, भाटपार रानी (देवरिया)।
नगर स्थित बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज में रविवार को NCC दिवस के अवसर पर कैडेटों द्वारा भव्य साइकिल रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भाटपार रानी तहसील मुख्यालय तक पहुंची और फिर पुनः कॉलेज परिसर में आकर संपन्न हुई।
रैली के दौरान कैडेटों ने “भारत माता की जय”, “एकता और अनुशासन NCC की पहचान”, “राष्ट्र सेवा ही धर्म हमारा” जैसे उत्साहपूर्ण नारों से पूरे मार्ग में जोश और देशभक्ति का वातावरण बना दिया। कैडेटों की अनुशासित चाल और पंक्तिबद्ध रैली NCC के मोटो “एकता और अनुशासन” को सजीव करती दिखी। कार्यक्रम में कुल 70 कैडेटों ने हिस्सा लिया और अनुशासित ढंग से रैली को सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के NCC प्रभारी कैप्टन अश्विनी कुमार के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि NCC दिवस पर निकाली गई इस साइकिल रैली का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, जिम्मेदारी, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता की भावना को मजबूत करना है।
रैली को सफल बनाने में वरिष्ठ कैडेट मुकुंद कुमार, अखिलेश यादव, साक्षी पाण्डेय, अंशिका सिंह, शिवम यादव, अरुण कुमार, अदिति जायसवाल और कृति कुशवाहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
NCC दिवस पर आयोजित यह रैली क्षेत्र में देशभक्ति और जागरूकता का संदेश देने में पूरी तरह सफल रही।