करंट की चपेट में आने से दुधारु भैंस की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर फूटा गुस्सा

अछनेरा। कस्बे के मोहल्ला शेखान में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिजली के खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक दुधारु भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जहां पशुपालक परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मोहल्ले के लोग भी बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ले में लगे एक विद्युत खंभे में कई दिनों से करंट आ रहा था। इसकी शिकायत बार-बार विभाग तक पहुंचाई गई, लेकिन समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया। रविवार को भैंस खंभे के संपर्क में आ गई और तेज करंट लगते ही वह मौके पर ढेर हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय निवासियों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था काफी समय से खराब है। तारों के ढीले होने, खंभों में करंट आने और ट्रांसफॉर्मर में खराबी की शिकायतों को विभाग लगातार अनदेखा करता आ रहा है।

सूचना पर विद्युत विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खंभे की लाइन को तुरंत बंद कराया। टीम ने खंभे की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि पशुपालक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और बिजली व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए।

मृत भैंस घर की आय का मुख्य स्रोत थी, जिसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। मोहल्ले में घटना को लेकर गहरा रोष है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।