संघ शिक्षा वर्ग हेतु किया गया भूमिपूजन, एक सप्ताह तक स्वयंसेवकों को सिखाई जाएगी संघ की रीति-नीति

बौद्धिक से लेकर शारीरिक विकास पर करेंगे ध्यान केंद्रित

नई दिल्ली। गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरनंदी महानगर द्वारा आयोजित होने वाले प्राथमिक शिक्षा वर्ग हेतु भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन गौर इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया गया। पुरोहित श्री उपेंद्र जी ने धार्मिक अनुष्ठान सहित विधिवत भूमि पूजन कराया गया।

एक सप्ताह तक चलेगा प्रशिक्षण वर्ग

यह प्रशिक्षण वर्ग 12 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 19 अक्टूबर को संपन्न होगा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष प्रशिक्षण वर्ग को स्थगित कर दिया गया था। इस वर्ष भी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पूरे देश के अलग-अलग प्रांतों में अप्रैल से लेकर जून तक लगने वाले प्रशिक्षण वर्गों को स्थगित कर दिया गया था। संक्रमण की स्थिति में सुधार होने पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्ग लगाना प्रारंभ किया गया है। वर्गों में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या भी कम रखी जा रही है।

सात दिन तक रखा जाएगा मोबाईल से दूर

संघ के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण वर्गों में संघ की रीति-नीति और शाखा लगाने की पूरी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, व्यायाम योग, विभिन्न प्रकार के खेलों, के साथ-साथ, अनुशासन, समरसता, संस्कार एवं भारत के गौरवशाली इतिहास की शिक्षा दी जाती है। 7 दिनों तक स्वयंसेवक पूरी साधना करते हैं। जिसमें दिनचर्या प्रातः चार बजे जागरण से प्रारंभ होकर दिन भर अलग-अलग बौद्धिक व शारीरिक कार्यक्रमों समेत बैठक, चर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम से समापन होता है। उपरांत 10 बजे सभी सोते हैं। इन 7 दिनों के दौरान सभी प्रशिक्षार्थीयों को स्मार्टफोन से दूर रखा जाता है। इस प्रशिक्षण वर्ग में हरनंदी महानगर के इन्दिरापुरम, खोड़ा के साथ-साथ विजय नगर प्रताप विहार, ग्रेटर नोएडा आदि क्षेत्र के स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे।

कई संघ कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

भूमिपूजन कार्यक्रम में गाजियाबाद विभाग कार्यवाह राम वरुण, हरनंदी महानगर संघचालक प्रदीप व कार्यवाह हरीश, वर्ग कार्यवाह के नाते श्रीकृष्ण भाग के संघचालक रणवीर, एवं वर्ग पालक के नाते हरनंदी महानगर सह-कार्यवाह आशीष सहित अन्य संघ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *