नई दिल्ली। बिग बॉस 15 को लेकर काफी सेलिब्रिटी के नाम सामने आए है उनमें से एक नाम है नेहा मारदा जो अपने नाम को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है। कुछ ही दिनों पहले उन्होनें अपने बिग बॉस 15 में भागीदारी न होने की पुष्टी की है। उन्होनें कहां कि वह बिग बॉस 15 के इस बार के शो का पार्ट नही है साथ ही उनका यह भी कहना था कि वह एक दिन जरूर सलमान खान के शो में आना चाहती है।
फैंस को मिली निराशा
बता दें, इस खबर से नेहा मारदा के फैंस काफी निराश है। बिग बॉस 15 रियलिटी शो का हिस्सा न होने पर नेहा मारदा के फैंस को काफी निराशा मिली है उनको अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखने के लिए एक बार फिर लम्बा इंतेजार करना होगा। एक इंटरव्यू में नेहा ने यह भी बताया कि इस साल कोरोना के कहर की वजह से वह कोई दूसरे रियलिटी शो को भी नही कर रही है।