मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का लगाया अनुमान

अमर भारती : दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घटों में तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, मुजफ्फरनगर, शामली और हाथरस और आस-पास के इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि शनिवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदलाव आया था और कई जगहों पर बारिश हुई थी। मौसम विशेषज्ञों ने अनुसार नम हवाएं चलने के कारण आद्रता बढ़ी है, इसी कारण कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

दरअसल हल्की बारिश के बाद ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि एनसीआर और समेत आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है। शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कई दिनों तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।