लखीमपुर में मृतक किसानों और पत्रकार को पंजाब व छत्तीसगढ़ सरकार ने 50-50 लाख देने का ऐलान किया

lakhimpur incident

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के नीचे रौंद कर मारे गए किसानों के परिवारों के लिए पंजाब और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भी आर्थिक मदद देने के लिए आगे आयी है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। तथा घटना की कवरेज के दौरान मारे गए पत्रकार के परिवार को भी 50-50 लाख रुपए देने की बात कही है।

योगी सरकार पहले ही परिवार को आर्थिक साहयता और सरकारी नौकरी देने का एलान कर चुकी है।

कांग्रेस शासित दोनों राज्य मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार को कुल 1 करोड़ रुपए देंगे। योगी सरकार भी पहले ही मृतक के परिवार को 47-47 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने का बात कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *