बिहार के शुभम कुमार और भोपाल की जागृति अवस्थी का सपना हुआ सच, दोनों बने UPSC परीक्षा के टॉपर

Meet Shubham Kumar, the IIT-B Grad Who Bagged AIR 1 in UPSC CSE 2020

नई दिल्ली। यूपी.एस.सी परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार और भोपाल की जागृति ने बेहद प्रशंसनीय स्थान ग्रहण कर लिए हैं। बिहार के शुभम कुमार, और भोपाल की जागृति अवस्थी दोनों ही इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स हैं जिन्होंने इस साल यूपी.एस.सी में पहला और दूसरा रैंक हासिल किया है।

यूपीएससी ने की परीक्षा के परिणामों की घोषणा

यूपीएससी ने शुक्रवार को घोषित परिणामों में कहा कि कुल 761 उम्मीदवारों ने सिविल सर्विस परीक्षा, 2020 को पास किया है। जिसमें कुल 545 पुरुषों और 216 महिलाओं ने परीक्षा पास की है और यूपीएससी द्वारा विभिन्न सिविल सर्विसिस के लिए रैकमेंड किए गए हैं। यूपीएससी ने कहा कि टॉप 25 उम्मीदवारों की सूची में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं।

शुभम ने बताया अपना सक्सेस मंत्र

24 वर्षीय शुभम कुमार से उनका सक्सेस मंत्र पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि- “कड़ी मेहनत की जगह कोई नहीं ले सकता है लेकिन सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं, बल्कि समझदारी से काम लेना भी जरूरी है। और सबसे महत्वपूर्ण बात परीक्षा की आवश्यकताओं को समझना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *