अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप


नगर पंचायत बेलहारा के अधिशासी अधिकारी के सख्त रवैए से कस्बे में पसरा खौफ और भरोसा

फतेहपुर, बाराबंकी। नगर पंचायत बेलहारा में गुरुवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने राजस्व टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए नगर पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया। इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, महमूदाबाद निवासी एक व्यक्ति द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर लोगों को जमीन बेची जा रही थी। अधिशासी अधिकारी द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद अवैध गतिविधियां नहीं रुकीं। इसके बाद गुरुवार को राजस्व निरीक्षक श्याम सुंदर, कस्बा लेखपाल अरविंद कुमार वर्मा, वरिष्ठ लिपिक चंदन नेगी व अन्य टीम सदस्यों की मौजूदगी में नापजोख कराकर पूरी प्लाटिंग को जेसीबी से गिरा दिया गया।

अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत की सीमा में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 21 मई को भी त्रिपाठी ने एक ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे नाले को मानकविहीन पाकर ध्वस्त करवा दिया था और निर्देश दिए थे कि मानकों से समझौता करने पर भुगतान रोका जाएगा और विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

उनकी कार्यशैली से जहां ईमानदार नागरिकों में संतोष और भरोसे का माहौल है, वहीं भूमाफिया और भ्रष्ट ठेकेदारों में खौफ का वातावरण व्याप्त है। नगर में अधिशासी अधिकारी के इस सख्त कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।