लखनऊ: राशन वितरण की तारीखों में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगा 3 महीने का एडवांस राशन


खाद्य एवं रसद विभाग ने लागू की नई व्यवस्था, पुराने नियम रद्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन वितरण की तिथियों में बड़ा बदलाव किया है। अब पात्र लाभार्थियों को 3 महीने का एडवांस राशन 21 मई के बाद नहीं मिलेगा। खाद्य एवं रसद विभाग ने स्पष्ट किया है कि मई माह का राशन केवल 20 मई तक ही वितरित किया जाएगा। इसके बाद जून, जुलाई और अगस्त के राशन के लिए नई तिथियों की घोषणा की गई है।

नई व्यवस्था के अनुसार राशन वितरण की तिथियां इस प्रकार हैं:

  • मई का राशन: केवल 20 मई तक
  • जून का राशन: 25 मई से 5 जून के बीच
  • जुलाई का राशन: 10 जून से 20 जून के बीच
  • अगस्त का राशन: 25 जून से 6 जुलाई के बीच

खाद्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब एक साथ तीन महीने का राशन लेने की सुविधा समाप्त कर दी गई है। यह बदलाव वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी राशन दुकान से तय समय सीमा के भीतर राशन प्राप्त कर लें, अन्यथा तिथि बीतने के बाद उस माह का राशन नहीं मिलेगा।