
ज़ैदपुर, बाराबंकी। विश्व वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर हरख ब्लॉक क्षेत्र की 75 ग्राम पंचायतों में ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बीडीओ प्रीति वर्मा ने कहा कि पौधरोपण करने से ज्यादा जरूरी है उसकी देखभाल और सुरक्षा। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों से अपील की कि लगाए गए हर पौधे को संरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।
ग्राम पंचायत टेरा में बीडीओ प्रीति वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रवि रावत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार वर्मा और ग्राम सचिव अक्षिता अस्थाना ने पंचायत भवन परिसर में पौधरोपण किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत हरख में प्रधान प्रतिनिधि चट्टान सिंह वर्मा और ग्राम सचिव अमित कुमार, दौलतपुर में प्रधान प्रतिनिधि अतुल वर्मा, पूर्व इंस्पेक्टर जेपी वर्मा और ग्राम प्रधान कांति वर्मा ने वृक्षारोपण किया। ग्राम पंचायत बोजा में प्रधान सीमा बानों और सचिव बृजेश कुमार, गोठिया में सरोज कुमार, भानमऊ में प्रधान प्रतिनिधि अहमद और सचिव कृष्ण कुमार सिंह, अब्दुल्लापुर में प्रधान राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, मचौची में प्रधान सुनील वर्मा भोला, बरायन में प्रधान अरविंद कुमार वर्मा, रहीमाबाद में प्रधान प्रतिनिधि जमाल, सुल्तानपुर में प्रधान अयोध्या प्रसाद यादव और सचिव सूरज कुमार, चंदौली में प्रधान गयासुद्दीन, मंगरवल में प्रधान प्रतिनिधि अकील, तेजवापुर में प्रधान राज नारायण वर्मा, मौथरी में प्रधान गुड्डू वर्मा और सचिव आकाश पटेल, सोहिलपुर में प्रधान शिवनाथ सिंह वर्मा, पंडरा में राजकिशोर यादव और अरविंद कुमार, पड़री व मिर्जापुर में सचिव नवीन राय और ग्राम प्रधान तेज सिंह, बरौली मलिक में अवनीश तिवारी और ग्राम प्रधान नंदू तथा इब्राहिमाबाद में ग्राम प्रधान प्रमिला रावत और सचिव नवीन कुमार सहित अन्य पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पौधरोपण कर अभियान को सफल बनाया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि लगाए गए हर पौधे को जीवित रखने की जिम्मेदारी उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।