
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सनसनीखेज ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि भाई मनीष और मां निर्मला देवी ने अपनी बहन की हत्या कर दी।
घटना के अनुसार, आरोपी भाई ने बहन को प्रेमी से फोन पर बात करते देखा और गुस्से में आकर उसे रस्सी से हाथ–पैर बांधा और गला दबा दिया। इसके बाद मृतक को बोरी में पैक कर कार की डिग्गी में रखा और सुनसान जगह ले जाकर बोरी सड़क पर फेंक दी। आरोपी वहां उसे कई बार कुचला।
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेमी सहित अन्य संभावित संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
घटना ने पूरे जिले में दहशत फैलाकर एक बार फिर ऑनर किलिंग के मुद्दे को उजागर कर दिया है।