14 साल के बच्चे का दही कचौड़ी बेचते हुए वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की सहायता

14 Year Old Boy Selling Dahi Kachori In Ahmedabad Receives Help After Video  Goes Viral On Social Media | 14 साल की उम्र में बेचता है कचौड़ी, वीडियो  वायरल हुआ तो मदद

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों ने पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डाला है। लॉकडाउन के दौरान बहुत लोगों का भारी नुकसान हुआ। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर पड़ा है। कई व्यापारियों को अपना काम हमेशा के लिए बंद ही करना पड़ गाया। कई गरीब बच्चों को भी अपने परिवार की मदद के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी। ऐसी एक कहानी गुजरात में अहमदाबाद के 14 साल के लड़के की है। जो दही कचौड़ी बेचकर अपने परिवार को पालता है।

14 साल के बच्चे ने कचौरी बेचकर भरा परिवार का पेट

यह बच्चा अपने परिवार के दो वक्त की रोटी के लिए मणिनगर रेलवे स्टेशन के सामने दही कचौड़ी बेचता है। क्लिव विशाल नामक ट्विटर यूजर ने 14 साल के इस बच्चे का वीडियो डालते हुए कहा कृपया इस मासूम बच्चे की मदद करें। जिसको अब लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। लोग डेले में जाके बच्चे कि दही कचौरी खा रहे हैं। और उसकी हर प्रकार से सहायता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *